बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को जिले के भैरमगढ़ थाना एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम ने बंगोली के जंगल पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए पांच में से 4 नक्सलियों पर कुल 6 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, पिट्ठू बैग, जमीन खोदने के औजार सहित अन्य सामान बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को डीआरजी व भैरमगढ़ थाना की संयुक्त टीम माड़ एरिया के बंगोली, सतवा, बेलनार, मरकापाल और घोटपाल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान बंगोली के जंगल से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। यह सभी नक्सली लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस के अनुसार इन नक्सलियों के पास टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, बैटरी, सब्बल जमीन खोदने का औजार समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को थाना भैरमगढ़ लाया गया, जहां उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

पकड़े गए नक्सलियों के नाम
- माहरू यादव उर्फ सगनू 32 वर्ष निवासी बोड़गा, थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर।
- लक्खू फरसा 30 वर्ष निवासी कोलनार, थाना जांगला, जिला बीजापुर।
- बुधराम कोवासी 45 वर्ष निवासी ताकीलोड़, थाना भैरमगढ़।
- सुखराम हेमला उर्फ जयराम 23 वर्ष निवासी हींगमेट्टा, थाना जांगला।
- सीताराम डोडी 25 वर्ष निवासी घोटपाल पटलपारा, थाना भैरमगढ़।
The post बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार, बंगोली के जंगल से सुरक्षाबलों ने धरदबोचा, विस्फोटक भी बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.