वीडियो के मुताबिक पति-पत्नी शादी के बाद अपने हनीमून पर मनाली गए हुए है. यहां एक होटल में रुकने के बाद रात को दोनों ने एक रोमांटिक वीडियो बनाया पर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वहीं वीडियो सुबह वायरल हो गया, जिसे देखकर दोनों बेहद खुश हुए. इस प्यारे हनीमून वीडियो को देखकर यूजर्स बोले कि पत्नी तो खुशनसीब है जिसे इतना चाहने वाला पति मिला. वीडियो में पार्टनर्स काफी खुश दिख रहे हैं. हालांकि यह वीडियो बीते साल की है लेकिन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.अपने खास दिन मनाली की वादियों में हनीमून को इंजाय कर रहे कपल जब कमरे में जाते हैं तो बैड पर फूलों से लिखा होता है ‘हैप्पी हनीमून लव’, चारों तरफ गुलाब के फूल बिछे होते हैं, साथ में शैंपन की बोतल, 2 गिलास, कैंडल लाइट, यह सब स्पेशल इंतजाम देख पत्नी को अपने पति पर बेहद प्यार आता है और काफी खुश हो जाती है, इस रमांटिक रात के लिए पति का शुक्रिया करती है.अपने खास दिन मनाली की वादियों में हनीमून को इंजाय कर रहे कपल जब कमरे में जाते हैं तो बैड पर फूलों से लिखा होता है ‘हैप्पी हनीमून लव’, चारों तरफ गुलाब के फूल बिछे होते हैं, साथ में शैंपन की बोतल, 2 गिलास, कैंडल लाइट, यह सब स्पेशल इंतजाम देख पत्नी को अपने पति पर बेहद प्यार आता है और काफी खुश हो जाती है, इस रमांटिक रात के लिए पति का शुक्रिया करती है.फिर इस रात को दोनों इंजॉय करते हैं और सोफा पर बैठकर केक काटते हैं फिर कैंडल लाइट में शैंपन को खोलते हैं. कपल ने कुछ फोटो और फिर वीडियो भी बनाई जो काफी खूबसूरत लग रही है. इस वीडियो पर मिलीयंस में व्यूज है और हजारों में लाइक्स शेयर. साल पुरानी वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं इस रोमांटिक हनीमून को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

0 2,500 1 minute read