जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब के नशे में ड्यूटी करना शासकीय सेवकों को भारी पड़ गया। अलग अलग मामलों में एक प्रधान पाठक व एक आरक्षक पर कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने ग्राम तिरसोंठ के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया। इसी प्रकार जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने आरक्षक को शराब के नशे में ड्यूटी करने पर निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास के ग्राम तिरसोंठ भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा प्रधान पाठक के विरुद्ध गंभीर शिकायतें की गई थीं। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने निलंबन की अनुशंसा की थी। इसके बाद प्रस्तुत प्रतिवेदन में स्पष्ट हुआ कि चौतराम यादव ने बिना पूर्व सूचना के 16 जून से 23 जून तथा 5 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति दर्ज की।

इसके अतिरिक्त शैक्षिक समन्वयक रघुनाथपुर, ग्राम पंचायत तिरसोंठ के सरपंच एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष द्वारा 8 जुलाई को तैयार किए गए पंचनामा में उल्लेख किया गया कि चौत यादव शराब सेवन कर विद्यालय आते हैं। यह कृत्य प्रथम दृष्टया सही पाया गया, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 का उल्लंघन है। तथ्यों के आधार पर चौतराम यादव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बगीचा नियत किया गया है। इस अवधि में वे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र होंगे।

नशे में धुत आरक्षक अलबर्ट एक्का को एसएसपी ने किया निलंबित
एक अन्य मामले में नशे में धुत आरक्षक अलबर्ट एक्का को जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने निलंबित कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रक्षित केन्द्र जशपुर से 5 अगस्त को आरक्षक अलबर्ट एक्का को न्यायालय पत्थलगांव में वारंट पेशी ड्यूटी पर भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान उसे पुलिस वर्दी में शराब के नशे की हालत में एक दुकान के टेबल पर लेटे हुए पाया गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस अनुशासनहीन और अपमानजनक कृत्य पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरवार को आरक्षक अलबर्ट एक्का को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि पुलिस वर्दी की मर्यादा और छवि को आघात पहुंचाने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा, विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है।
The post शराब के नशे में ड्यूटी पड़ी भारी, जशपुर में कलेक्टर ने हेड मास्टर और एसएसपी ने सिपाही को किया निलंबित appeared first on ShreeKanchanpath.





