Blog

अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप व वेबसाइट भारत में बैन… Ullu से लेकर Adda TV तक देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली (एजेंसी)।  अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 ऐप (OTT) व वेबसाइट पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया है। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को इन प्लेटफॉर्म्स की सार्वजनिक पहुंच रोकने का निर्देश दिया है यानी अब ऐसे एप्स पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संज्ञान में यह यह आया कि यह एप्स और वेबसाइट्स आपत्तिजनक विज्ञापन और अश्लील कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं। इनके द्वारा भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसे देखते हुए मंत्रालय ने इन सभी पर कार्रवाई करते हुए देश भर में एक्सेस ब्लॉक करने का आदेश जारी किया।

image 13

प्रतिबंधित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स की सूची
उल्लू (ULLU), एएलटीटी (ALTT), बिग शॉट्स ऐप (Big Shots App), जलवा ऐप(Jalva App), वाउ एंटरटेनमेंट(Wow Entertainment), लुक एंटरटेनमेंट(Look Entertainment), हिटप्राइम(Hitprime), फेनेओ(Feneo), शोएक्स(ShowX), सोल टॉकीज(Sol Talkies), कंगन ऐप(Kangan App), बुल ऐप(Bull App), अड्डा टीवी(Adda TV), हॉटएक्स वीआईपी(HotX VIP), डेसिफ्लिक्स(Desiflix), बूमेक्स(Boomex), नवरसा लाइट(Navarasa Lite), गुलाब ऐप(Gulab App), फुगी(Fugi), मोजफ्लिक्स(Mojflix), हलचल ऐप(Hulchul App), मूडएक्स (MoodX), नियोनएक्स वीआईपी(NeonX VIP) व ट्राईफ्लिक्स(Triflicks) व जैसे एप व वेबसाइट शामिल हैं।

book now

The post अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप व वेबसाइट भारत में बैन… Ullu से लेकर Adda TV तक देखें पूरी लिस्ट appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button