Blog

Bhilai Crime : बाइक चुराने वाला देवार गिरोह पकड़ाया, पांच आरोपियों से 14 मोटरसाकिल बरामद

भिलाई। दुर्ग पुलिस मोटर सायकल चोरी करने वाले देवार गिरोह का पर्दाफाश कया है। राजनांदगांव एवं बालोद जिला में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दुर्ग पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 विभिन्न कंपनियों के मोटर साइकिल व एक्टिवा बरामद किया है। थाना पदमनाभपुर एवं एसीसीयू ने  संयुक्त कार्यवाही कर बड़ी सफलता पाई है।

जिला दुर्ग के थाना कोतवाली दुर्ग, मोहन नगर, पदमनाभपुर एवं विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए एसीसीयू एवं थाना पदमनाभपुर  संयक्त टीम के द्वारा लगातार मोटर सायकल चोरी के संबंध में मुखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। पुराने चोरो के उपर लगातार निगाह रखी जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक सवार 05 लड़के शराब भट्टी के आसपास मोटर साइकिल को बेचने आदमी (ग्राहक) की तलाश कर रहे है।

office boy girl

मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दो मोटर साइकिल सहित 05 लड़कों को पकडा गया एवं उनसे बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ में प्रहलाद उर्फ बोडो देवार ने बताया वह अपने साथी नरेन्द्र मरकाम, मोहन मरकाम, राजेश देवार, मुकेश देवार के साथ मिलकर जिला दुर्ग एवं अलग अलग जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पृथक पृथक तिथियों एवं समय में वाहन चोरी की घटना को करना स्वीकर किया। प्रहलाद उर्फ बोडो देवार पूर्व से ही एक अपराध के मामले में फरार चल रहा था।

book now

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई मोटर साइकिलों को अटल अवास के एक खंडहर मकान में बेचने के उद्देश्य से छिपाकर रखा हुआ है। आरोपियों की निशानदेही पर 01 एक्टीवा, 02 पल्सर, 02 सीडी डिलक्स, 06,एचएफ डिलक्स, 02, टी व्हीएस एक्सल, 01 यमाहा त्1.5, कुल – 14 मोटर सायकल जुमला किमती 10,00000 रुपए बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पद्मनाभपुर से अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से निरीक्षक प्रमोद रूसिया, एएसआई किरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, आरक्षक सनत भारती, हिरामन साहू थाना पद्मनाभपुर से निरीक्षक राजकुमार लहरे, प्रधान आरक्षक रोहित कर्माकर, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, भरथरी निषाद, दिनेश राजपूत, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

The post Bhilai Crime : बाइक चुराने वाला देवार गिरोह पकड़ाया, पांच आरोपियों से 14 मोटरसाकिल बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button