कबीरधाम। 8 साल पहले हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस को अब जाकर सफलता मिली है। कबीरधाम जिले के बहुचर्चित डॉक्टर दंपति की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर पास ड्राइवर का काम करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। उसने डॉक्टर की हत्या की बात स्वीकार की है। वहीं उसने यह भी डॉक्टर ने उसकी पत्नी की हत्या की। बहरहाल इस पूरे में मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा शनिवार को कबीरधाम एसपी धर्मेन्द्र सिंह खुलासा किया।
बता दें यह घटना 6 अप्रैल 2017 की है। कवर्धा शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. गणेश सूर्यवंशी और उनकी पत्नी डॉ. उषा सूर्यवंशी के शव उनके निवास पर मिले थे। खून से लथपथ शवों के मिलने से सनसनी मच गई। शुरुआती जांच में ही यह साफ हो गया कि यह हत्या का मामला है। पुलिस इस उलझन में थी कि आखिर हत्या किसने और क्यों की। पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला और मामला अनसुलझा रहा। हाल ही में दोबारा विवेचना के दौरान सत्यप्रकाश साहू पर संदेह गहराया, जो दंपति का पूर्व ड्राइवर था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और नए सिरे से पूछताछ की तो पूरा मामला सुलझा।

उधार के रुपए लेने गया और हो गया कांड
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर सत्यप्रकार ने डॉ. गणेश को 1.80 लाख रुपये उधार दिए थे। रुपए वापस मांगने के लिए वह उनके घर गया, जहां दंपति के बीच पहले से विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि डॉ. गणेश ने अपनी पत्नी पर भारी पत्थर से वार कर उनकी हत्या कर दी। यह देख सत्यप्रकाश घबरा गया और उसने डॉ. गणेश को धक्का देकर गिराया, फिर पत्थर से वार कर उनकी भी हत्या कर दी। इसके बाद सत्यप्रकाश ने खून के धब्बे साफ किए। शवों को आंगन में खींचकर रखा और डॉक्टर का एक मोबाइल लेकर फरार हो गया। उसने मोबाइल को गंडई में 1900 रुपये में गिरवी रख दिया। 6 अप्रैल को जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तब वह भीड़ में शामिल था।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह जटिल हत्याकांड तकनीकी दक्षता, वैज्ञानिक विवेचना और धैर्य के साथ सुलझाया गया। मामले के खुलासे में सहयोग के लिए आईजी अभिषेक शांडिल्य ने 30,000 रुपए और एसपी धर्मेंद्र सिंह ने 10,000 रुपए के इनाम की घोषणा की थी। कबीरधाम पुलिस ने हाल के वर्षों में कई पुराने अनसुलझे हत्याकांडों का खुलासा कर अपनी सतर्कता और विवेचना में दक्षता साबित की है।
The post CG Crime : डॉक्टर दंपति की हत्या का सुलझा मामला, 8 साल के बाद पुलिस को मिली सफलता appeared first on ShreeKanchanpath.