जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां के शोपियां जिले में एक ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी पकड़ाए। दोनों आतंकियों ने सेना के सामने सरेंडर किया है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इसमें एके 56 राइफले भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इन आतंकियों के बारे में विशेष इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बसकुचन में ऑपरेशन लॉन्च किया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। पास के एक बाग में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई थी। अभियान के दौरान सेना की घेराबंदी देख लश्कर के दो आतंकी इरफान बशीर और उजैर सलाम ने आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से दो एके-56 राइफलें, चार मैगजीन, 102 राउंड (7.62×39 मिमी), दो हैंड ग्रेनेड, दो पाउच आदि बरामद किए गए। शोपियां पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

The post सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, AK-56 व भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो आतंकी पकड़ाए appeared first on ShreeKanchanpath.