देश दुनिया

राज्य के इन अफसरों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, 3 महीने के एरियर का भी लाभ, मई में खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

केन्द्र की मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत में 2% की वृद्धि कर दी है, जिसके बाद जनवरी 2025 से डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है।केन्द्र के बाद अब मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारियों को भी डीए तोहफा मिल गया है।

प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अक्षय तृतीया से पहले अखिल भारतीय सेवा के अफसरों का 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 53 फीसदी से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है।नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी ऐसे में 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आदेश जारी कर दिया है।

क्या लिखा है आदेश में 

  • आदेश में लिखा है कि डीए का कोई भाग मूलभूत नियम-9 (21) अंतर्गत वेतन नहीं माना जायेगा।डीए की मद में 50 पैसे और उससे अधिक के अंश का भुगतान अगले उच्चतर रूपए के पूर्णांक में किया जाए और यदि यह अंश 50 पैसे से कम है तो उसे नजर अंदाज किया जाए।आदेश के विपरीत अधिक भुगतान पाये जाने की दशा में अधिक भुगतान की राशि संबंधित भुगतान पाने वाले अधिकारी से वसूली योग्य होगी।
  • महंगाई भत्ते की एरियर राशि का भुगतान मार्च 2025 के देय वेतन के भुगतान के उपरांत ही किया जाये। एरियर्स के देयक उसी कार्यालय द्वारा बनाये जायेंगे जहाँ से उक्त अवधि के लिए संबंधित अधिकारी का वेतन आहरित किया गया हो।

    MP: कर्मचारियों को डीए का इंतजार

    • मोहन सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के अफसरों का तो डीए केन्द्र के समान कर दिया है लेकिन प्रदेश के कर्मचारियों को अब भी 5% डीए का इंतजार है।चुंकी वर्तमान में प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2025 से 50% डीए का लाभ मिल रहा है, जबकी केन्द्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2025 से 55 फीसदी डीए हो गया, जिसके चलते कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ने लगी है।
    • पिछली बार मोहन सरकार ने नवंबर में 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% हो गया है। नई दरें जनवरी 2024 से लागू की गई है।अभी जुलाई 2024 और जनवरी 2025 की डीए की किस्तें बाकी है।

    यूपी के अफसरों का भी डीए 55 फीसदी हुआScreenshot 20250424 230508

  • Screenshot 20250424 230519एमपी के अलावा यूपी में कार्यरत सिविल सेवा के अफसरों का भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो फीसदी डीए बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है। नई दरें एक जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी, ऐसे में मई में बढ़े हुए डीए और एरियर के साथ खाते में सैलरी बढ़कर आएगी। इस संबंध में मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए गए है।

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button