Blog

Sensex/Nifty: शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर; 75000 की दहलीज पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 22650 के पार

बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली (एजेंसी)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच कर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 494.28 (0.66%) अंकों की बढ़त के साथ 74,742.50 के स्तर पर जबकि निफ्टी 152.60 (0.68%) अंक चढ़कर 22,666.30 पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई 74,869.30 के स्तर पर पहुंचते हुए 75000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की दहलीज पर पहुंच गया। निफ्टी भी 22,697.30 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।

सोमवार को बाजार में बंपर खरीदारी के दौरान बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शेयरों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 1.3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। बाजार में आए इस जोश में ब्लूचिप कंपनियों का खासा योगदान रहा और इन्होंने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में बढ़त दिखी। वहीं, नेस्ले, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग लाभ में रहे जबकि शंघाई नुकसान में रहा।

यूरोपीय बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार करते दिखे
यूरोपीय बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार करते दिखे। इससे पहले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट लाभ के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल घरेलू शेयर बाजार में 1,659.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, सेक्टोरियल टेलविंड और चौथी तिमाही की आय वृद्घि की उम्मीदों की वजह से बाजार में उछाल दिखा। ऑटो, रियल्टी, तेल व गैस और उपभोक्ता उत्पादों से जुड़े शेयरों में मजबूती दिखी। खर्च में नरमी और चौथी तिमाही में कमजोर वृद्धि की उम्मीदों के कारण आईटी शेयरों में सुस्ती दिखी।

The post Sensex/Nifty: शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर; 75000 की दहलीज पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 22650 के पार appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button