पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग भोपाल में बुधवार को जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, पन्ना, मैहर जिलों में गराज- चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
पचमढ़ी में कड़ाके की ठंड जारी
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी और कल्याणपुर में इन दोनों कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पचमढ़ी में बुधवार का न्यूनतम तापमान 6.8, शहडोल के कल्याणपुर में तापमान 8.7 डिग्री दर्ज किया है। मध्य प्रदेश में इन दिनों स्थानों में सबसे ज्यादा ठंडा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों में कही- कही तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।