झांसी. ट्रेन से सफर करने वाले मध्य प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है. इन लोगों का ट्रेन का सफर आसान होने जा रहा है. यहां ट्रेनें स्पीड़ से दौड़ेंगी और बीच रास्ते में खड़ी भी नहीं होंगी. इससे सफर कम समय में पूरा हो सकेगा. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन में यात्रियों को राहत देने और ट्रेनों की आक्यूपेंसी रेट बेहतर करने के लिए ट्रैक पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का काम पूरा हो चुका है.
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन के तीन सेक्शन खजराहा-बबीना, बबीना-बुढ़पुरा एवं बुढ्पुरा-बसई सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का पूरा हो चुका है. इन तीनों सेक्शन की कुल लंबाई 21 किमी है.
इसके साथ ही धौलपुर-बीना सेक्शन में बसई से सोनागिर तक कुल 80 किमी रेल सेक्शन पर डिवीजन की संबसे लम्बी आटोमैटिक सिग्नलिंग का काम पूरा किया गया है. इनता ही नहीं इस माह के अंत तक डिवीजन द्वारा सोनागिर-कोटरा-डबरा रेल सेक्शन के मध्य भी आटोमैटिक सिग्नलिंग का का काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे बसई से स्टेशन तक सिगनलिंग सिस्टम पूर्णतः आटैमेटिक हो जाएगा
ये होंगे फायदे
आटोमैटिक सिग्नलिंग ट्रेनों को चलाने में सुरक्षा और बेहतर होगी, साथ ही संरक्षा मजबूत होगी. ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ सकेगी. जिससे आक्यूपेंसी रेट में सुधार होगा. इसके साथ ही एक दिशा में एक साथ कई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. अभी तक सेक्शन से एक ट्रेन निकलने के बाद ही दूसरी ट्रेन चलाई जाती है. इस वजह से ट्रेन को रोकना पड़ता था. लेकिन अब ट्रेनों को रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जीआरपी और आरपीएफ के तैनाती के निर्देश
डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने डिवीजन के ग्वालियर स्टेशन का जायला लिया. यात्रियों की सुविधा और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए . मौजूदा समय महाकुंभ की वजह से स्टेशन पर अधिक भीड़ जुट रही है. इसको ध्यान रखते हुए अतिरिक्त आरपीएफ और जीआरपी के तैनाती के निर्देश दिए गए.