एमडीए ने जिले के मंसूरपुर हाईवे के पास विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। ये प्लॉटिंग दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर सर सादी लाल डिस्टलरी के पास करीब 27 बीघा ज़मीन पर की जा रही थी। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेश पर एमडीए कर्मचारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में इसे नेस्तनाबूद कर दिया।एमडीए के मुताबिक, यह कॉलोनी बिना प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये विकसित की जा रही थी। अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ पहले भी नोटिस जारी किये जा चुके थे। चालानी कार्रवाई के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, लेकिन भू-स्वामियों द्वारा इसे नहीं हटाया गया।
प्राधिकरण की कार्रवाई
प्राधिकरण ने इस अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने का निर्णय लिया और इस आदेश का पालन करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्राधिकरण टीम के सदस्य तथा मंसूरपुर थाने का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा