रायपुर। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024 से सम्मानित कोंडागांव की बेटी हेमबती नाग ने दिल्ली से लौटने के बाद सोमवार को नवा रायपुर में सीएम साय व मंत्रीमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने हेमबती नाग को बधाई दी। वहीं मंत्रीमंडल के सदस्यों ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।
हेमबती नाग से मुलाकात के बाद सीएम साय ने एक्स पर तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा कि नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” से सम्मानित होकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाली, राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग से स्नेहिल मुलाकात हुई और शानदार उपलब्धि के लिए बिटिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। निश्चित ही हेमबती की यह उपलब्धि प्रदेश के युवा तरुणाईयों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। छत्तीसगढ़ को अपने इस होनहार बेटी पर गर्व है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा एवं मंत्रिमंडल के साथी उपस्थित रहे।
The post प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हेमबती ने की सीएम साय से मुलाकात, उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने दी बधाई appeared first on ShreeKanchanpath.