रायपुर। दिवाली पर लोगों को महंगाई की मार लगी है। तेल कंपनियों ने पहली तारीख से एलपीजी का दाम बढा दिया है। वाणिज्यिक (कमर्शियल) एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर दिया है। इसके मद्देनजर 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 61 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 5 किलोग्राम वाले एफटीएल सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बढ़ी हुई कीमतें आज यानी शुक्रवार से ही लागू हो गई हैं।
बढ़ी हुई कीमतों के बाद राजधानी रायपुर में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2,007.50 रुपये हो गई। दुर्ग भिलाई में में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2,007.50 रुपये हो गई। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,802 रुपये हो गई।
The post पहली तारीख से बढ़ गए एलपीजी के दाम, पांच किग्रा वाला सिलेंडर भी हुआ महंगा… जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत appeared first on ShreeKanchanpath.