Blog

जांजगीर के मंदिर में दानपेटी चोरी कर बिलासपुर में कर रहे थे ऐश, पुलिस की पकड़ में आए चार बदमाश

जांजगीर-चांपा। जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र स्थित नहरिया बाबा हनुमान मंदिर की दान पेटी चुराने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। जांजगीर के मंदिर में चोरी करने के बाद सभी बदमाश इन पैसों से बिलासपुर में ऐश कर रहे थे। पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 600 सीसी टीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने तीन चोरों के साथ उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी 37236 रुपए और जली हुई मोटर सायकल तथा घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 324 (4) (5), 238 (ग), 331 (4),305 (ए),317(2),3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना 25 अगस्त की रात की है। नहरिया बाबा मंदिर अंदर घुसकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे दान पेटी को अज्ञात चोर ले गए। दानपेटी में लगभग 90 हजार रुपए होने का अनुमान लगाया गया। प्रार्थी प्रमोद कुमार तिवारी की शिकायत पर जांच शुरू की गई। चोर दानपेटी के साथ ही मंदिर परिसर में रखी एक बाइक एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 11 एके 4750 भी चुरा ले गए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित किया गया।

दौरान विवेचना सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना में लगे सीसीटीवी को चेक करने पर तीन संदिग्ध रेनकोट पहन अपने अपने चेहरा को कपड़े से ढके हुए दिखाई दिए। घटना स्थल से सभी दिशाओं के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर पता चला कि आरोपी घटना स्थल से मोटर सायकल चोरी कर बलौदा होते हुए सीपत, बिलासपुर शहर ओर गए हैं। जांजगीर पुलिस बिलासपुर पहुंची और संभावित स्थनों की सीसी टीवी फुटेज जांची। इस दौरान संदेही धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू निवासी भूकम्प अटल अवास थाना सरकण्डा को हिरासत में लिया गया।

घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने अन्य सहयोगी विजय कुमार वैष्णव, रामायण केंवट निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर के साथ मिलकर रात को गतौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से नैला रेलवे स्टेशन पहुंचे। नहरिया बाबा मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चुराए और वापस लौटने के लिए वहीं खड़ी मोटर साइकिल चोरी कर लिया। बाइक से तीनों बैठकर बलौदा, सीपत होते हुए बिलासपुर पहुंचे और बाइक व रेनकोट को जला दिया।

आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने अन्य आरोपी विजय कुमार वैष्णव एवं रामायण केंवट को गिरफ्तार किया। तीनों ने चोरी का रकम को अपने साथी राजा ठाकुर उर्फ राज निवासी अशोक नगर खमतरई बिलासपुर के किराये के मकान में छिपाकर रखना बताया। आरोपियों के पास से नगदी रकम 37236 रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने जली हुई बाइक व घटना में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि दानपेटी की शेष राशि को आपस में बांटकर खर्च कर दिया। उक्त कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार कुर्रे,  निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, निरीक्षक दिनेश यादव, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, चौकी प्रभारी नैला राकेश कुमार सूर्यवंशी एवं सायबर टीम से एएसआई विवेक कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, शहबाज अहमद, अर्जुन यादव, चौकी नैला से एएसआई आरके साहू, प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास, रूद्र कश्यप, आरक्षक संतोष प्रधान एवं एसीसीयू बिलासपुर से आरक्षकतरूण केशरवानी का सराहनीय योगदन रहा।

The post जांजगीर के मंदिर में दानपेटी चोरी कर बिलासपुर में कर रहे थे ऐश, पुलिस की पकड़ में आए चार बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button