गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात एक युवक को प्रेमिका से साथ आपत्तिजनक हालत में घरवालों ने पकड़ लिया। युवक की धुनाई करने के बाद प्रेमिका के घरवालों ने डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। ससुराल वाले अब बहू को घर में रखने से मना कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का निकाह डेढ़ वर्ष पूर्व गुलरिहा के एक युवक से हुआ है। निकाह के दो माह बाद युवती का पति विदेश कमाने चला गया। बताया जा रहा है युवती के निकाह से पहले कस्बे के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा है। गुरुवार की रात एक बजे बहू के कमरे से खटपट की आवाज सुनकर ससुराल वाले दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा खुलने पर प्रेमी युवक कमरे में मिला। पिटाई करने के बाद डायल 112 नंबर पर सूचना देकर युवक को पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस के सामने प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ रहने की बात कह रहे थे।शुक्रवार की सुबह युवक ने प्रेमिका को रखने की बात पर चुप्पी साध ली। विवाहिता का आरोप है कि प्रेमी युवक निकाह के बाद से मिलने का दबाव बना रहा था। गुरुवार की रात वह अपने दो दोस्तों के साथ कुशीनगर जिले से चलकर सेमरा नंबर एक स्थित उसके ससुराल पहुंच गया। उसके दोनों दोस्त छोड़कर चले गए। इसके बाद प्रेमी युवक ससुराल के बाहर से फोन करके वहां हंगामा करने की धमकी देने लगा। उसे समझाने के लिए वह कमरे में बुलाई थी। ससुराल पक्ष बहू को घर में रखने को अब तैयार नहीं है। गुलरिहा प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया कि प्रेमी युगल बालिग है। दोनों पक्षों के परिवारों को बुलाया गया है।
0 2,500 1 minute read