परिवार के साथ दूसरे शहर घूमने जाना, फिर वहां होटल में रुकना, और होटल के कमरे को घर जैसा फील करना बेहद अनोखा अनुभव होता है. अगर अच्छा होटल और उसमें बढ़िया कमरा मिल जाए तो लोगों का दिन बन जाता है. पर जब कमरा बकवास निकले, तो पूरी ट्रिप बेकार हो जाती है. मगर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि होटल के कमरों में लोगों को ऐसा राज देखने को मिलता है, जिसके बाद उनके होश उड़ जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने परिवार के साथ होटल (Woman open hotel room curtains get shocked) में रुकने पहुंची. उस होटल के कमरे की खिड़की पर पर्दा लगा हुआ था. उसने जैसे ही पर्दे को हटाया, बाहर उसे ऐसी चीज नजर आई, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जैक्स (Jax) नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उसने बताया कि वो इंग्लैंड के ब्लैकपूल (Blackpool, England) में परिवार के साथ गई थी. वहां पर वो एक होटल में रुकी थी. महिला का वीडियो यूट्यूब पर Quirk नाम के एक चैनल ने पोस्ट किया है.खिड़की का पर्दा खोलते ही महिला हैरान रह गई
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमरे में महिला की दो बेटियां नजर आ रही हैं. वो धीरे-धीरे कमरे की खिड़की की ओर जाती है जिसपर पर्दा लगा हुआ है. जैसे ही वो पर्दे को हटाती है, पीछे पूरा का पूरा फुटबॉल स्टेडियम नजर आता है, जिसमें मैच चल रहा है और ऑडियंस भी बैठी है. ऑडियंस के बैठने वाली जगह के ठीक पीछे उसके होटल का कमरा है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कहा कि वो ब्लैकपूल फुटबॉल क्लब स्टेडियम होटल में अपनी बेटियों के साथ रुकी थी. पर्दों के पीछे का सरप्राइज उनके लिए बहुत चौंकाने वाला था.वीडियो हो रहा है वायरल
जैक्स ने बताया कि होटल की खिड़की का कांच एक तरफा नहीं था. अगर ऑडियंस में से कोई पीछे मुड़ता, तो उसे भी जैक्स और उनका परिवार नजर आता. यूट्यूब पर इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिले और कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बहुत से लोगों को तो ये होटल का कमरा फेक लग रहा है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये वीआईपी कमरा होगा.