देश दुनिया

पत्नी ने जयपुर में दर्ज कराया केस; उधार लेकर रामबाग पैलेस में की थी सगाई

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ उनकी पत्नी ने जयपुर में दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर के परिवार ने उन पर एक करोड़ रुपए दहेज देने का दबाव बनाया और नहीं देने पर मारपीट की। परेशान होकर महिला वापस अपने मायके आ गई और पुलिस में केस दर्ज कराया।पुलिस के मुताबिक चित्रकूट में रहने वाली महिला पूर्वा बागड़ी ने जयपुर के रहने वाले और अहमदाबाद में पदस्थ IRS अधिकारी चिराग झगवाल के खिलाफ शिकायत दी थी। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने चिराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस जल्द ही चिराग को भी पूछताछ के लिए जयपुर बुलाने वाली है।

पैसे नहीं थे, फिर भी रामबाग पैलेस में की सगाई
पीड़ित पूर्वा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया- 13 मई 2022 को मेरी सगाई चिराग के साथ होटल रामबाग पैलेस में हुई थी। परिवार की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी। चिराग के परिवार की इच्छा के कारण रिश्तेदारों से पैसा लेकर रामबाग पैलेस में सगाई की। इस दौरान 5 लाख नकद, डायमंड की रिंग सहित कई सामान दिए।

शादी में मांगी वॉल्वो कार और एक करोड़ रुपए
पूर्वा ने पुलिस को बताया- अक्टूबर 2022 के पहले सप्ताह में चिराग के परिवार ने शादी में एक वॉल्वो या फॉर्च्यूनर कार, 1 करोड़ रुपए नगद देने की मांग की। मेरे माता-पिता ने चिराग के पिता को फोन किया। फिर वे 7 अक्टूबर 2022 को उनके जयपुर के घनश्याम विहार, बजरी मंडी स्थित निर्माणाधीन मकान पर मिलने गए।

मेरे माता-पिता ने उनसे कहा कि एक करोड़ रुपए और गाड़ी देने की हमारी हैसियत नहीं है। इस पर चिराग के माता-पिता महेशचंद्र और कविता उर्फ कमला नाराज हो गए। उन्होंने कहा- हमारा लड़का आईआरएस है। आयकर विभाग में है। इसके बाद उनकी अन्य मांगों को लेकर सहमति बनी।

चिराग के माता-पिता बोले- आपने हमारी बेइज्जती कर दी पूर्वा के मुताबिक 2 दिसंबर 2022 को जयपुर के अजमेर रोड स्थित द पैलेस नरसिंहपुरा में शादी हुई। बारात के स्वागत के समय चिराग को 51 हजार रुपए नकद दिए गए। शादी के दौरान डेढ़ लाख रुपए, कन्यादान में 7 लाख से ज्यादा दिए गए। फिर भी चिराग, उसका भाई मोहित और माता-पिता नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि आपने हमारी समाज में बेइज्जती कर दी। हमारी हैसियत और मांग के अनुसार कैश राशि नहीं दी है।पूर्वा ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उन्होंने धमकी दी कि अब दुल्हन की विदाई नहीं होगी। सभी होटल के कमरे में चले गए। मेरे माता-पिता उनको मनाने गए। मेरे परिवार ने चिराग के परिवार से कहा कि हम जल्द डिमांड के अनुसार कुछ और व्यवस्था करेंगे। इसके बाद 3 दिसंबर 2022 को सुबह विदाई हुई।

आए दिन दहेज के लिए दबाव बना रहे थे
पूर्वा ने पुलिस से कहा कि 3 दिसंबर 2022 के बाद से अब तक चिराग, उसकी मां और पिता का रवैया मेरे साथ गलत रहा। इसके बाद चिराग मुझे अपने साथ अहमदाबाद लेकर गया। पूर्वा 24 अप्रैल 2023 से 5 मई 2023 तक अहमदाबाद रही। आए दिन चिराग और उसका परिवार दहेज लाने के लिए दबाव बनाते रहते हैं। चिराग ने मेरे साथ मारपीट भी की। इसके बाद मैं मायके में रहने लगी। समाज के लोगों ने भी चिराग और उसके परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका परिवार नहीं माना। इसके बाद पूर्वा ने 16 जुलाई को चिराग और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

केस दर्ज करवाने के बाद पीड़िता जयपुर के चित्रकूट स्थित अपने पिता के आवास पर रह रही है। साथ ही एमबीए कर रही है। पूर्वा के पिता का कहना है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस जांच कर रही है। जो पैसा और दहेज का सामान दिया गया था, उसके दस्तावेज पुलिस को दिए जा रहे हैं।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित पक्ष के परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। एफआईआर के हिसाब से आरोपी पक्ष को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। मामले के हर पहलू पर जांच हो रही है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button