Blog

CG Breaking : 75 हजार के नकली नोट के साथ पकड़ाया शातिर, खपाने से पहले ही पुलिस ने धर दबोचा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नकली नोट खपाने वाले रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने नकली नोट खपाने से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने कुल 75 हजार रुपए के नकली नोट, 49 हजार रुपए के असली नोट व 4 बंडल नोट साइज के पेपर जब्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने अंबिकापुर निवासी सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार कर धारा धारा 489(बी), 489 (सी), 120(बी) के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं इसके अन्य साथी फरार हो गए हैं। मामला बागगहार थाना क्षेत्र का है।

दरअसल जशपुर की बागबहार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बागबहार क्षेत्र के ग्राम चिकनीपानी स्थित भरारी नाला के पास एक सफेद रंग के आल्टो कार क्रमांक सीजी 16 सीएम 9300 में सवार संपत कुमार टोप्पो और उसके एक अन्य साथी द्वारा ओड़िशा से आये व्यक्तियों से नकली नोट का लेनदेन कर रहे हैं। सूचना पर एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिये रवाना किया गया।

टीम द्वारा भरारी नाला के पास जाकर आल्टो कार क्रमांक सीजी 16 सीएम 9300 की घेराबंदी की जा रही थी। इस दौरान कार में सवार 3 लोगों को पुलिस के आने की भनक लग गई और वे जंगल की ओर भाग गए। कार की सीट पर एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम सम्पत कुमार टोप्पो (24) साल निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर का होना बताया। पुलिस की पूछताछ के बाद कार की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के पीछे रखे बैग 500-500 रुपए के नकली नोट कुल 150 नग कुल 75 हजार रुपए, 500-500 रुपए के 49 हजार रुपए व 04 बंडल नोट साईज का सफेद कागज मिले।

ओड़िशा से लेकर आया था नकली नोट
पूछताछ में सम्पत कुमार टोप्पो ने बताया कि उसके फरार साथी ललित महरा ने बताया था कि ओड़िशा की एक पार्टी असली नोट के बदले पांच गुना नकली नोट देती है। यह नोट ऐसें होते हैं जिसमें असली व नकली की पहचान कर पाना संभव नहीं। ललित की बातों में आकर संपत ने 50 हजार रुपए के नकली नोट खरीदना चाहा। इसके बाद वह 29 जून को अपने साथी के साथ कार में सवार होकर भरारी नाला के पास पहुंचा। संपर्क करने पर ओड़िशा की पार्टी ने दूसरे दिन आने कहा। इसके दूसरे दिन यानी 30 जून को ओड़िशा के व्यक्ति आये और सैम्पल दिखाने के उपरांत 500-500 रुपए के नकली नोट 150 नग कुल 75 हजार रुपए दिये। इन नोटों को कार में पीछे तरफ रखा था और इसी दौरान वे तीनों पुलिस को देखकर भाग गये। संपत कुमार पुलिस की पकड़ में आ गया।

जश्पुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना बागबहार द्वारा नकली नोट का व्यवसाय करने वाले गैंग के सदस्य सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ में उसके द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है। नकली नोट का बड़ा गिरोह काम कर रहा है। ओडिशा से कुछ लोग यहां नकली नोट पहुंचा रहे हैं। फिलहाल एक आरोपी पकड़ाया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही इस मामले में और भी आरोपियों की धरपकड़ होगी।

The post CG Breaking : 75 हजार के नकली नोट के साथ पकड़ाया शातिर, खपाने से पहले ही पुलिस ने धर दबोचा appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button