देश दुनिया

कल से प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री, अब होगी झमाझम बारिश , IMD Alert जारी

राजस्थान में लगातार हीटवेव की गतिविधियां जारी हैं। लोग तेज गर्मी व उमस से बेहाल हो चुके हैं। सोमवार को जयपुर, उदयपुर, दौसा, भरतचपुर, करौली, धौलपुर में तेज गर्मी रही। पिछले 24 घंटे की बात करें तो आइएमडी के मुताबिक, राज्य में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 46.2 डिग्री दर्ज की गई। सोमवार को चूरू, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, बूकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और दौसा में पूरे दिन हीटवेव की तपन रही। यहां तक कि राजधानी जयपुर में देर रात तक हूटवेव का प्रभाव देखा गया।

कल से प्री – मानसून का दौर शुरू

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में प्री-मानसून की शुरुआत 19 जून बुधवार से हो रही है। ऐसे में पूर्वी जिलों अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ में प्री- मानसून का दौर शुरू हो जाएगा। बुधवार से हवा के पैटर्न में बदलाव होना तय है, यानी पूर्वी हवा पश्चिम की तरफ आनी शुरू हो जाएगी।

कल इन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के 13 जिलों में 19 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ में 19 जून दोपहर बाद धूलभरी आंधी, व कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

आज इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान के 8 जिलों हीटवेव चलने की संभावना है जिनमें जयपुर सहित अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं जिले शामिल हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button