रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में डॉक्टर से ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेना भारी पड़ गया। डॉक्टर का अपाइंटमेंट लेने के लिए गुगल पर नंबर सर्च किया और पांच रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर खाते से दो बार में एक लाख 70 हजार रुपए कट गए। इस मामले में शिकायत पर पंडरी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंडरी पुलिस के अनुसार गंगाधर साहू निवासी मोवा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर गुप्ता का नाम, पता डालकर गूगल पर सर्च किया। इस दौरान उसे मिले नंबर पर 19 फरवरी को डाक्टर के आनलाइन अपाइंटमेंट के लिए संपर्क किया। अपाइंटमेंट कंफर्म करने के लिए पांच रुपये आनलाइन ट्रांसफर करने के लिए एक लिंक भेजा। जिस पर पांच रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इसके बाद बैंक आफ इंडिया से 99, 000 रुपये कटने का मैसेज आया। इसके बाद एक हजार रुपये काटे गए। वहीं तीसरी बार में 70 हजार रुपये खाते से कट गए। पुलिस ने नंबर के आधार पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The post डॉक्टर का ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेना पड़ा भारी, खाते से कट गए एक लाख 70 हजार रुपए appeared first on ShreeKanchanpath.