छत्तीसगढ़

गर्मी से अब बस मिलने ही वाली है राहत, आसमान में घिरने लगे बादल, पढ़ें अपने शहर का अनुमान

गर्मी की मार से उत्तर भारत के कई शहर बेहाल हैं. मानसून के समय से पहले हुई शुरुआत के बाद रफ्तार थमने से इन शहरों में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि अब उम्मीद बंध गई है कि अगले कुछ दिनों में इन शहरों को एक एक करके गर्मी से राहत मिलने जा रही है. फिलहाल मानसून  सभी दक्षिण भारतीय राज्यों और उत्तर पूर्वी राज्यों को कवर कर चुका है. देश का बाकी हिस्सा अभी भी बारिश का इंतजार कर रहा है.मानसून पर लगातार नजर रखने वाले MoES के पूर्व सचिव और Atria University के वीसी माधवन राजीवन ने एक्स पर जानकारी दी है कि मानसून को लेकर संकेत मिले हैं कि कुछ समय की सुस्ती के बाद इसमें रफ्तार दिखने लगी है और अनुमान है कि जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा. यानि अब से लेकर अगले 3 हफ्ते के अंदर एक एक करके सभी शहरों को तेज गर्मी से राहत मिल जाएगा. राजीवन ने ये भी कहा कि ये एक अच्छी खबर है लेकिन ये एक अनुमान ही हैं.

आपके शहर से कितनी दूर बारिश

मध्य भारत में अभी मानसून नहीं पहुंचा है लेकिन भोपाल में बारिश के साथ राहत की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते भोपाल के आसमान में बादल बने रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही बने रहने का अनुमान है. आम तौर पर मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्से में मानसून 20 जून तक पहुंच जाता है. इस बार इसमें कुछ दिन की देरी संभव है.मॉनसून पटना के करीब भी पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 जून से यहां बादल घिरने लगेंगे वहीं बारिश के साथ 21 जून से तापमान भी नीचे आने लगेगा.पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. यहां भी 20 जून तक मानसून पहुंच जाता है.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 20 जून से बादल छाने लगेंगे. जिसके बाद आसमान पर बादल बने रहेंगे और बारिश की शुरुआत हो सकती है. वहीं प्रयागराज में 21 जून से बादल छाने लगेंगे. साथ ही 22 और 23 जून को बारिश की संभावना है. आमतौर पर 25 जून तक मानसून आधे उत्तर प्रदेश को कवर कर लेता है.

देहरादून में 19 जून से बादल और बारिश की संभावना जताई जा रही है जिसके बाद पूरे हफ्ते आसमान में बादल बन रहेंगे. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से नीचे और अधिकतम तापमान 38 डिग्री से नीचे आ सकता है. आमतौर पर यहां 25 जून तक मॉनसून पहुंचता है.

जयपुर के आसमान में इस पूरे हफ्ते बादल बने रहेंगे और एक या दो बार बारिश भी संभव है. हालांकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक आ सकता है.

दिल्ली के आसमान पर 19 जून से बादल दिखने लगेंगे. हालांकि बारिश की संभावना कम है और तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रह सकता है. दिल्ली में मानसून 30 जून तक पहुंचता है.अगर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली तो संभव है कि इस तारीख के आसपास ही दिल्ली को बारिश राहत दे देगी.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button