Blog

जैतखाम में तोड़फोड़ के बाद भड़की हिंसा : देर रात घटना स्थल पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, बोले हिंसा फैलाने वाले समाज के नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई

गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में 25 दिन पहले हुई थी तोड़फोड़

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार की शाम को प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बलौदाबाजार-भाटापारा में प्रदर्शन किया। भीड़ ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी। इससे परिसर में खड़े सैकड़ों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जलकर राख हो गये। घटना के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रात्रि करीब 1:30 बजे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल एव राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे। उन्होंने कलेक्टर एव एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ उन्होंने पूरे परिसर में हुई आगजनी, जिला पंचायत,कुटुंब न्यायालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय सहित शहर का भी मुआयना कर नुकसानों का जायजा लिया। विजय शर्मा ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है।

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि भारी संख्या में वाहनों को क्षति पहुंचा गया है। जिनमे से कुछ अपने कार्य के लिए पहुंचे गरीब लोगों एवं अधिकारी कर्मचारी के होंगे साथ ही शासकीय सम्पति को नुक़सान पहुँचाया गया है,रिकॉर्ड रूम में न जाने कितनी दस्तावेज जल चुकी है, बिल्डिंग को जला दिया गया है जो की बड़ी मुश्किल से तैयार होती है। उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पति को तबाह करने वाले समाज के नहीं होते। पूरे प्रदेश में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास को माना जाता है वे श्वेत ध्वजवाहक हैं तथा शांति के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि विगत माह अमर गुफा में जैतखांभ को क्षति पहुंचायी गई थी इस पर पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर समाज के लोगों ने जांच की मांग की थी। सभी प्रकार की चर्चा के पश्चात न्यायिक जांच की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई थी। इस पर समाज के लोगो ने संतुष्टि ज़ाहिर करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कार्यक्रम रखा था इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जांच की जा रही है ,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आईजी अमरेश मिश्रा, संजीव शुक्ला, कलेक्टर के एल चौहान, एसपी सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

25 दिन पहले हुई थी जैतखाम तोड़फोड़ की घटना
बता दें कि 15-16 मई की रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी। गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक 15-16 मई की रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद भी समाज में जैतखाम तोड़फोड़ को लेकर आक्रोश है। इसी के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन कारियों ने जमकर उत्पात मचाया। एसपी कार्यालय व कलेक्टर कार्यालय में आगा दी जिससे कार्यालय में रखे कई जरूरी दस्तावेज भी जल गए। इस मामले में सीएम साय ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।  

सैकड़ों वाहनों को फूंका
प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने एसपी ऑफिस व कलेक्टर कार्यालय में रखे सैकड़ों वाहनों को फूंक दिया। इस घटना के बाद बलौदाबाजार एसपी सदानंद कुमार का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और आगजनी करना शुरू कर दिया। समझाइस के बाद भी भीड़ में मौजूद प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे थे। इस दौरान भीड़ ने कलेक्ट्रेट पर पथराव किया। बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में समाज विशेष के उग्र प्रदर्शन से निपटने के लिए रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल भी पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस बल ने प्रदर्शन को शांत कराया। जब तक प्रदर्शन शांत हुआ एसपी ऑफिस व कलेक्ट्रेट में चारों तरफ तबाही का मंज दिखा। सैकड़ों वहनों के अवशेष बचे थे। वहीं कलेक्ट्रोट के दफ्तरों में कई दस्तावेज भी जल गए।

सीएम साय ने कहा- उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
बलौदा बाजार जिले प्रदर्शन के बाद सीएम साय ने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीएम साय ने घटना की सूचना मिलते ही आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने कहा था। मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई। उन्होंने इस मामले में पहले ही न्यायिक जांच के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा को निर्देशित किया था, जिसकी घोषणा उनके द्वारा की गई थी। सीएम साय ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

The post जैतखाम में तोड़फोड़ के बाद भड़की हिंसा : देर रात घटना स्थल पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, बोले हिंसा फैलाने वाले समाज के नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button