Blog

एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 2000 और निफ्टी में 800 अंक से ज्यादा की तेजी

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों के मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार में जमकर तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।

बता दें लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शनिवार को विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल प्रस्तुत किया। एग्जिट पोल में एक बार फिर से मोदी सरकार बनती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद शेयर बाजार में सोमवार को अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली। एग्जिट पोल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की निर्णायक जीत का अनुमान लगाए जाने के बाद शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिला। सेंसेक्स 1859.88 अंकों की बढ़त के साथ 75,821.19 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी 603.85 अंकों की उछाल के साथ 23,134.55 पर खुला।

बीते 2 साल में आज सबसे बड़ी बढ़त
पिछले 2 साल में यह शेयर बाजार की एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़त है। इससे पहले 30 अगस्त 2022 को सेंसेक्स में 1500 अंक से ज्यादा की तेजी रही थी। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 76.050 और निफ्टी 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में उछाल के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत हुआ है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले ये को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.42 रुपए प्रति डॉलर पर था।

The post एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 2000 और निफ्टी में 800 अंक से ज्यादा की तेजी appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button