भिलाई। दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र पोटिया क्षेत्र में सोमवार की सुबह युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह आसपास के लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शुरूआती जांच के बाद मृतक की पहचान तोप सिंह धृतलहरे (30) के रूप में की। वहीं पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को शराब पार्टी के दौरान विवाद के बाद दोस्तों ने ही तोप सिंह की हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंदरापारा पोटिया बस्ती निवासी तोप सिंह धृतलहरे बिजली कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करता है। रविवार रात को वह अपने चार दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने मनीष ट्रेवल्स के पेट्रोल पंप के पीछे खाली जगह पर गया था। यहां पर शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ और इसके बाद दोस्तों ने ही तोप सिंह के सिर पर भारी पत्थर मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सोमवार की पेट्रोल पंप के पीछे खाली जगह पर तोप सिंह का शव मिला। पद्मनाभपुर पुलिस ने इस मामले में चार संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
The post पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, रविवार को दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने गया, सुबह मिली लाश appeared first on ShreeKanchanpath.