देश में मानसून की स्थिति अभी बेहतर बनी हुई है. साथ ही, पिछले कुछ दिनों से तूफान को लेकर आ रही खबरों के बीच मानसून की रफ्तार कम होने की चिंताएं सताने लगी थी. इस मामले पर IMD के साइंटिस्ट डॉ. आनंद कुमार दास ने सीएनबीसी आवाज़ के साथ बातचीत में बताया कि तूफान शनिवार रात को आ सकता है. लेकिन राहत की बात ये है कि ये भारत में नहीं बल्कि बांग्लादेश में तबाही मचा सकता है.भारत में कहां और कितना होगा तूफान का असर- डॉ आनंद कुमार दास का कहना है कि पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है. इस तूफान की वजह से इन इलाकों में 5 दिन तक भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने का अनुमान है.उत्तर भारत में क्या होगा? डॉ आनंद कुमार दास का कहना है कि मध्य और उत्तर भारत में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.
मानसून पर क्या असर होगा? आनंद कुमार आगे कहते हैं कि तूफान से मानसून की रफ्तार और तेज हो सकती है. क्योंकि इसका जो ट्रैक अभी तक समझ में आ रहा है. वो बांग्लादेश से होते हुए नॉर्थ ईस्ट जा सकता है. ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि मानसून की हवाओं पर इसका निगेटिव असर नहीं होगा. इसकी रफ्तार और फास्ट हो सकती है.
ऐसी स्थिति में मानसून तेजी से आगे बढ़ेगा और देश में जल्दी बारिश शुरू हो सकती है. लेकिन इससे देर तो नहीं होगी.