भिलाई। बारिश पूर्व नालियों को सफाई को लेकर भिलाई निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। एक दिन पहले आयुक्त देवेश ध्रुव ने इसे लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए थे। इसी कड़ी में अब भिलाई में निगम अमला नालियों की सफाई में जुट गया है। निचली बस्तियों में जलभराव न हो इसके लिए वृहद स्तर पर नालियों की सफाई की जा रही है। निगम अमला नालियों पर कब्जों को हटाकर सफाई कार्य में जुटा हुआ है।
बारिश के समय किसी भी तरह से कहीं पर भी निचली बस्तियों में जल जमाव न हो और इसके लिए निगम ने मानसून की आने की संभावना समय पर होने के कारण युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जोन कमिश्नर ईशा लहरे अपने दल के साथ वार्ड क्रमांक 23 एवं 25 में हुए नाली के ऊपर अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंची। नालियों के ऊपर स्लैब बनाकर लोग पार्किंग का उपयोग कर रहे थे पहले भी इन्हें हटाने का निर्देश दिया गया था लेकिन लोग नहीं माने यह बात अच्छी रही की स्थानी निवासी भी नालियों पर हुए अवैध निर्माण को तुड़वाने में सहयोग करने लगे जिनके घरों में अवैध निर्माण किया गया था। उसे शुक्रवार को जेसीबी से तोड़ दिया गया।
निगम कमिश्नर ईशा लहरे ने बताया कि बरसात के समय बुद्ध विहार के पास लगभग 50 घरों में पानी भर जाता था। सूर्यकुंड के पास 10 लोग ऐसे मिले जो अपने सामने सरकारी पक्के नाली पर स्लैब बना लिए थे। जिससे सफाई नहीं हो पा रही थी कचरा वहां जाम हो जा रहा था। इसलिए पक्का निर्माण को तोड़ा गया जिससे समुचित सफाई हो पाए। बुद्ध विहार एवं सूर्य कुंड तालाब के आसपास रहने वाले लगभग 100 परिवार को आने वाली बारिश के दिनों में जल भराव से निजात मिल सके। आयुक्त देवेश ध्रुव ने लोगों से अपील की सब लोग सहयोग करें स्वयं हटा लेंगे तो ठीक है नहीं तो चालानी कार्रवाई होगी। निगम द्वारा हटाने पर जो खर्च आएगा अवैध कब्जा कब्जाधारी से लिया जाएगा . इस कार्रवाई दौरान के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा अपने दल के साथ उपस्थित थे।
The post आयुक्त के निर्देश के बाद निगम ने हटाए नालियों से कब्जे, बारिश पूर्व सफाई में जुटा अमला appeared first on ShreeKanchanpath.