बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करने का मामला सामने आया है। चार साल से लिव इन रिलेशन में रहे दोनों के बीच सोमवार की रात को विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए प्रेमी ने निधि को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह भाग गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जूना बिलासपुर कतियापारा निवासी निधि केंवट (23) उर्फ बिट्टू पुत्री सुखीराम केंवट की मंगला के यादव मोहल्ला निवासी शत्रुहन पटेल (26) की दोस्ती थी। इसके बाद उनमें प्यार हुआ तो दोनों मंगला में ही किराये का कमरा लेकर साथ रहने लगे। पुलिस के अनुसार सोमवार रात को शत्रुहन रात में अपने लिए खाना निकाल रहा था। इस दौरान निधि ने अकेले अपने लिए खाना निकालने को लेकर विवाद करने लगी। जरा सी बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में शत्रुहन ने निधि को जोर से धक्का दे दिया।
इससे निधि का सिर दरवाजे से टकराया और वह गिर पड़ी। इसके बाद भी शत्रुहन ने उसे नहीं छोड़ा और कई बार पटका। इसके बाद वह गिरकर बेहोश होकर गिर गई। घबराहट में शत्रुहन बेहोश निधि को उठाकर बिस्तर पर लिटा दिया। इस दौरान उसे लगा कि निधि की मौत हो चुकी है इसलिए वह दरवाजा बंद कर भाग निकला। मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों ने कमरे में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई। जल्द ही पुलिस को उसका सुराग मिला और तखतपुर में आरोपी शत्रुहन को गिरफ्तार कर लिया।
The post CG Crime : बिलासपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, चार साल से थे लिव इन रिलेशन में… आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.