रायपुर। बीजापुर में 25 नक्सलियों के सरेंडर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान आया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्टकर कहा कि बंदूकें अब ख़ामोश हो रही हैं और बीजापुर बदलाव की राह पर है। उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले में ₹1 करोड़ 15 लाख के 23 इनामी समेत 25 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
सीएम साय ने अपने पोस्ट में कहा कि यह बदलाव कोई संयोग नहीं, बल्कि हमारी सरकार की “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025” और जनकल्याणकारी योजनाओं की व्यापक स्वीकार्यता का प्रमाण है। ‘नियद नेल्लानार योजना’ जैसी पहलों ने आदिवासी अंचलों में विश्वास की नींव रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल उन्मूलन निश्चित है। हम आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास एवं समाज में सम्मानजनक जीवन देने का हर प्रयास सुनिश्चित करेंगे।

The post Breaking News : 25 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले सीएम साय – बीजापुर बदलाव की राह पर, बंदूकें अब हो रही हैं ख़ामोश appeared first on ShreeKanchanpath.