Blog

Big news : बीजापुर में 25 नक्सलियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर, एक करोड़ का इनामी शामिल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को एक दो नहीं पूरे 25 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। अलग-अलग इलाके के 25 माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में SZC माओवादी सहित एक करोड़ के इनामी भी शामिल है। बस्तर IG पी सुंदरराज और बीजापुर एसपी जितेन्द्र कुमार यादव के सामने इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

बता दें बीजापुर के अलावा गुरुवार को नारायणपुर में भी 4 महिला सहित 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया। इन पर भी लगभग 33 लाख रुपए का इनाम था। वहीं बीजापुर में सरेंडर करने वाले नक्सनलियों में SZCM-1, DVCM-2, कंपनी PPCM-2, बटालियन और कंपनी पार्टी सदस्य-3, ACM-8, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-2, LOS सदस्य-4, जनताना सरकार अध्यक्ष-1, मिलिशिया कंपनी सदस्य-1 और जनताना सरकार उपाध्यक्ष-1 शामिल हैं।

image 13

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम

  • रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश उर्फ विकेश (37),ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य/एसजेडसीएम, 25 लाख का इनामी।
  • सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा (38), नेशनल पार्क एरिया कमेटी, 8 लाख का इनामी।
  • बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी (30), पश्चिम बस्तर डिविजन डीव्हीसीएम, 8 लाख का इनामी।
  • रामे कलमू उर्फ संतूला, उर्फ प्रमिला (30), पीपीसीएम, 8 लाख इनामी।
  • कोसी मड़कम (28) बटालियन नं. 1 पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी।
  • रीना वंजाम (18), माड़ डिविजन अंतर्गत कंपनी नं. 1 पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी।
  • चम्पा कलमू उर्फ सपना (32), भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इनामी।
  • हुंगा मडकम उर्फ मैनू (35), गुमसर एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इमानी।
  • लक्खे पोडियम उर्फ आषा (32), कालाहाण्डी एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इनामी।
  • पारो सिकोका उर्फ शांति (30), गुमसर एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इनामी।
  • दुकारू लेकाम उर्फ डोरा(35), उदंती एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इनामी।
  • जोगी पोडियम पति दुकारू लेकाम उर्फ डोरा (30), उदंती एरिया कमेटी सदस्य 5 लाख इनामी।
  • अर्जुन कारम उर्फ राजेश (22) एसीएम/पीपीसीएम, 5 लाख इनामी।
  • लक्ष्मी सोढी उर्फ सरिना (25), प्लाटून नं. 12 एसीएम/पीपीसीएम, 5 लाख इनामी।
  • सुक्की माडवी उर्फ सनबती पिता सुक्कू ताती (27), प्लाटून नं. 12 पार्टी सदस्य, 2 लाख इनामी।
  • बसंती हपका उर्फ चिन्नी (19), मद्देड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी।
  • गुडडू माडवी उर्फ नरेश (18), पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी।
  • लच्छूराम ओयाम उर्फ गट्टी(24), पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी।
  • मासे कारम उर्फ लक्ष्मी तेलम (20), नेशनल पार्क एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी।
  • भीमे ओयाम उर्फ सबिता (21), गढचिरोली डिविजन पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी।
  • दशरी पोटाम (25),पश्चिम बस्तर डिविजन पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी।
  • सुखराम पोयाम उर्फ दब्बल (40) बोडगा आरपीसी जीपीसी सचिव (जनताना सरकार अध्यक्ष), 1 लाख इनामी।
  • मंगू हेमला उर्फ मुतो (42), सावनार, कोरचोली आरपीसी मिलिशिया कंपनी सदस्य, 1 लाख इनामी।
  • सुकलू डोडी उर्फ नंदा (38) मण्डीमरका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य।।
  • भीमा ताती उर्फ मुन्ना उर्फ कोसुम (38), कोरसागुडा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष।

The post Big news : बीजापुर में 25 नक्सलियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर, एक करोड़ का इनामी शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button