कोंडागांव। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर ने छापेमार कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम को पचास हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जलसंसाधन विभाग में यह दूसरा मामला है।
इससे पहले जल संसाधन विभाग के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आर बी सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूर्व के मामले का निपटारा अभी हुआ ही नहीं था कि तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आर बी सिंह की जगह आए हुए कार्यपालन अभियंता टी आर मेश्राम को आज एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अभी कार्रवाई कर रही है जल्द ही उनके द्वारा मामले का ब्यौरा दिया जाएगा।
The post कोंडागांव में कार्यपालन अभियंता के बंगले में ACB का छापा, 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.