केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं और 10वीं की परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया. 12वीं में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इसमें भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.52 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. यह संख्या पास हुए लड़कों की तुलना में 6.4 प्रतिशत अधिक है. कुछ ऐसा ही नोएडा में देखने को मिला है. नोएडा में 12वीं में सुरक्षि मित्तल ने टॉप किया है. सुरभि मित्तल एमिटी स्कूल में हैं और उनकी इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. आपको बता दें कि सुरभि ने मानविकी (Humanities) विषयों में 12th का एग्जाम दिया था. सुरभि का कहना है कि वो अंडर प्रेशर ज़्यादा अच्छा पर्फॉर्म करती हैं. इसलिए उन्होंने एग्ज़ाम के कुछ दिन पहले 6-7 घंटे पढ़ना शुरु कर दिया था. सुरभि को सबसे ज्यादा प्रेरणा अपने दादाजी से मिलती है. सुरभि ने यूपी Tak को बताया कि आज उनके दादाजी ही सबसे ज्यादा खुश भी हैं.
यहां नीचे आप सुरभि मित्तल की 12वीं की मार्कशीट देख सकते हैं. सुरभि को अंग्रेजी और पॉलिटिकल साइंस में तो 100 में से 100 नंबर हासिल हुए हैं.
2.साइकोलॉजी में 99
3.पॉलिटिक्ल साइंस में 100
4. मैथ्स में 98
5. इकोनॉमिक्स में 99 अंक मिले हैं.
सीबीएसई ने वैसे तो कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन जानकारी के मुताबिक सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों में कुल 24,068 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 1,16,145 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 1.22 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है. यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है. इस साल 7,126 केंद्रों पर हुई सीबीएसई के 12वीं के एग्जाम में 16.21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.