बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे खेत में खेल रहे थे और इस दौरान ब्लास्ट हो गया। मामला जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ओड़सा पारा में खेत में खेल रहे दो बच्चे आईईडी की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उन्हें प्रारंभिक सूचना मिली है कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी पार बसे बोड़गा गांव के ओड़सापारा में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाई गई। इसकी चपेट में आने से ग्राम बोड़गा निवासी लक्ष्मण ओयाम पिता मुन्ना ओयाम (13) एवं बोटी ओयाम पिता कमलू ओयाम (11) की मौके पर ही मौत हो गई।
The post Big news : बीजापुर में जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाई IED, चपेट में आए दो बच्चों की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.