नईदिल्ली। चुनाव आयोग कल यानी शनिवार को देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा। लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा की रिक्त सीटों पर भी चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कल की जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका एलान करेगा।
बता दें मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके लिए चुनाव आयोग शनिवार को प्रेस वार्ता के जरिए देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा। लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान हो सकता है। चुनाव की तारीखों के एलान को चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
2019 में 10 मार्च को हुआ था चुनावों का एलान
पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च 2019 को हुआ था। तब देश में सात चरण में मतदान हुआ था। 11 अप्रैल को पहले दौर का मतदान हुआ जबकि, 19 मई को सातवें यानी आखिरी दौर की वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। 23 मई 2019 को आए चुनाव नतीजों में भाजपा को 303 सीटें मिलीं थीं। इस जीत के साथ पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। मुख्य विपक्षी कांग्रेस को 52 सीटों से संतोष करना पड़ा था।
The post Breaking News : चुनाव आयोग कल करेगा लोकसभा चुनाव की घोषणा, दोपहर 3 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस appeared first on ShreeKanchanpath.