स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन, नीतीश रात्रे व सुरेश की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीते दिनों हुई स्क्रैप व्यापी सहित तीन लोगों की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा शनिवार को किया गया। इस मामले में पुलिस कथित तांत्रिक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पांच लाख का ढाई करोड़ का झांसा देकर अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की हत्या कर दी। अशरफ मेमन के फॉर्म हाउस में तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया।
बता दें तंत्रक्रिया मास्टर माइंड बिलासपुर का रहने वाला आशीष दास है। 10 दिसंबर की शाम 4 बजे अपने तीन साथियों के साथ कोरबा पहुंचा। यहां वह अशरफ मेमन के स्क्रैप यार्ड पहुंचा और अनुष्ठान के दौरान अशरफ से 4 लाख और सुरेश साहू 1 लाख रुपए लिए। इसके बाद वह अनुष्ठान शुरू कर दिया। तांत्रिक अंदर था और उसके साथी राजेंद्र, केशव, अश्विनी कुर्रे, संजय साहू और भागवत प्रसाद कमरे के बाहर थे। कमरे की दीवार में एक छेद था और इस छेद से बाहर से एक रस्सी डाली गई थी। जैसे ही कमरे के अंदर से इशारा किया जाता, बाहर के लोग पीड़ितों के गले में फंसी रस्सी खींचते। पीड़ितों के मुंह में नींबू रखे गए थे, ताकि वे कोई शोर न मचा सकें।
जमीन पर बैठाकर की तंत्रक्रिया
तांत्रिक आशीष दास ने सबसे पहले नीतीश रात्रे को कमरे के अंदर बुलाया और उसे जमीन पर बैठाया गया। तंत्र-मंत्र के दौरान अचानक उसके गले में नायलॉन की रस्सी डाल दी कमरे के बाहर खड़े उसके साथियों ने रस्सी को जोर से खींचना शुरू किया। तांत्रिक का कहना था कि रस्सी जितना खीचेंगे उतना पैसा बरसेगा। इस क्रिया में नितेश कुछ पल तड़पा और उसकी सांसें थम गईं। इसके बाद असरफ मेमन व सुरेश साहू को बारी बारी बुलाया और उन दोनो साथ भी वहीं क्रिया दोहराई जिसके कारण उनकी की भी मौत हो गई। इसके बाद सभी भाग गए।
अशरफ मेमन के बेटे ने देखी थी तीनों की लाशें
तंत्र क्रिया से पहले अशरफ मेमन अपने साथ में बेटे को भी लेकर आया था, जिसे फॉर्म हाउस बाहर छोड़ा था। जब पिता अशरफ मेमन बहुत देर तक बाहर नहीं निकले तो बेटा पहुंचा और कमरा खुलवाया तो बंद कमरे में तीनों मृत पाए गए। तांत्रिक के साथ आए अश्वनी कुर्रे बताया कि 5 लाख रुपए को तंत्र विद्या से ढाई करोड़ बनाने की बात हुई थी। उस पैसे को बराबर हिस्सों में बांटा जाना था। लेकिन तंत्र क्रिया के दौरान तीनों की मौत हो गई।
पुलिस ने इन आरोपियों को अरेस्ट किया
कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि तांत्रिक आशीष दास, राजेन्द्र जोगी, केशव सूर्यवंशी, अश्वनी कुर्रे, संजय साहू उर्फ लव कुमार साहू और भागवत प्रसाद को गिरफ्तार किया गया गया है। पैसों के लालच में हत्या की गई है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, बाइक, स्कूटी, इनोवा कार और 5 लाख रुपए कैश सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
The post कोरबा ट्रिपल मर्डर का खुलासा : पांच का ढाई करोड़ बनाने तंत्र क्रिया… गले में रस्सी बांधकर कर खींचा appeared first on ShreeKanchanpath.

