हर किसी की यह चाहत होती है कि उसका चेहरा हमेशा ही खूबसूरत, बेदाग और ग्लोइंग बनी रहे. इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए अक्सर हम हर तरह के प्रोडक्ट्स और स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करते हैं. कई बार इन स्किनकेयर रूटीन या फिर मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना फायदेमंद तो होता है लेकिन कई बार इनमें मौजूद केमिकल्स की वजह से हमें नुकसान भी हो सकते हैं. आपके चेहरे और स्किन को किसी भी तरह का नुकसान न हो इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं एक खूबसूरत, बेदाग और ग्लोइंग चेहरा पाने के लिए. तो चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का सबसे कारगर तरीका.
कच्चे दूध के साथ चावल के आटे का इस्तेमाल
कच्चे दूध के साथ चावल के आटे का इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इन दोनों ही चीजों का इस्तेमाल जब आप करते हैं तो चेहरे पर मौजूद दाग और धब्बों या फिर टैनिंग की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए आपको दो चम्मच कच्चे दूध में दो चम्मच चावल का आटा मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करना होगा. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर एक स्क्रब की तरह इसका इस्तेमाल करें. जब 15 मिनट बीत जाए तो अपने चेहरे को साधारण पानी से धो लें. हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार इस नुस्खे को अपनाने से ही आपको फर्क साफ दिखने लगेगा.
गुलाबजल के साथ चावल के आटे का इस्तेमाल
गुलाबजल और चावल के आटे का पावरफुल कॉम्बिनेशन आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को कूल, ग्लोइंग और फ्रेश बनाये रखने में मदद करता है. इसके लिए आपको दो चम्मच गुलाबजल में दो चम्मच चावल के आटे को मिक्स कर देना है. अब जो पेस्ट तैयार होगा आपको उसे अपने चेहरे पर लगा लेना है और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ देना है. जब यह अच्छे से सूख जाए तो उसे धो लें.
एलोवेरा जेल के साथ चावल के आटे का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल को स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है और जब आप इसे चावल के आटे के साथ मिक्स करके चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको फर्क काफी जल्दी दिखने लगता है. इसके लिए आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल में में दो चम्मच चावल के आटे को मिक्स कर देना है. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटों के लिए छोड़ दें. इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स क्लियर होते हैं. यह नुस्खा आपकी स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटड बनाये रखने में मदद करेगा.Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें





