हर कोई चाहता है कि बढ़ती उम्र तक उसका चेहरा बेदाग रहे. इसके लिए वे तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं. लेकिन, कुछ कारणों के चलते हैं लोग इस परेशानी से बच नहीं पाते हैं. ऐसे में कुछ खास नुस्खे चेहरे की जिद्दी झाइयां हटाने में अधिक कारगर हो सकते हैं. यह प्रयोग शहद के साथ किया जाता है. दरअसल, शहद में स्किन सेल्स को रिपेयर करने का गुण होता है. इसमें अल्फा हाईड्रॉक्स एसिड और हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है, जो स्किन की झाइयों को हटा सकता है. ऐसा होने से बढ़ती उम्र में भी आप जवां दिखेंगे. अब सवाल है कि आखिर चेहरे की झाइयों को हटाने में शहद का कैसे प्रयोग करें? शहद के साथ किन चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं? आइए जानते हैं इस बारे में-
चेहरे पर ग्लो लाने के आसान नुस्खे
शहद-मुल्तानी मिट्टी: चेहरे से जिद्दी झाइयों को हटाने के लिए शहद और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें. इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. पेस्ट तैयार करने के लिए आप इसमें गुलाबजल मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ करें. सप्ताह में 2 बार इसे लगाने से काफी लाभ मिल सकता है.शहद-दूध: शहद और कच्चे दूध का मिश्रण भी झाइयों को हटाने में काफी असरदार हो सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए शहद और दूध को बराबर मात्रा में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे झाईयों को हटाने में काफी हद तक मदद मिल सकती है.
शहद-केला: शहद और केला स्किन की झाइयों को हटा सकता है. इसके लिए आधा केला लें, इसे अच्छे से मैश कर लें. अब इस मैश किए गए केले में थोड़ा सा शहद मिक्स कर लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के बाद इसे साफ कर लें. इससे झाइयां धीरे-धीरे कम होंगी.
शहद-टमाटर रस: टमाटर का रस स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इससे जिद्दी झाइयों को हटाने में मदद मिल सकती है. इसके प्रयोग के लिए आप 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा टमाटर का रस मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए स्किन को क्लीन कर लें.
शहद-चंदन पाउडर: शहद और चदन के मिश्रण के इस्तेमाल से भी झाइयों को हटाने में काफी हद तक मदद मिल सकती है. इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा चंदन पाउडर को मिक्स कर लें. अब इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को क्लीन कर लें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जगन्नाथ डॉट कॉम इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)




