रायपुर। रायपुर के रेलवे स्टेशन में जब एक युवक की लाश पैसेंजर ट्रेन के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक टिटलागढ़ से रायपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन शनिवार रात में रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची। इसी दौरान यात्री जब ट्रेन में चढ़ रहे थे, तभी उन्होंने जनरल डिब्बा में एक युवक की लाश को फांसी के फंदे पर लटका देखा। ट्रेन के अंदर युवक के शव को देखकर यात्रियों के साथ ही रेलवे स्टेशन में भी हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ये हत्या है या फिर आत्महत्या है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
The post पैसेंजर ट्रेन में फंदे पर लटकती मिली लाश, रायपुर स्टेशन में मचा हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.



