छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री वर्मा ने धान खरीदी संबंधी शासन के गाइडलाइंस के अनिवार्य क्रियान्वयन के दिए निर्देश

*कलेक्टर ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक, कहा – सुचारू धान खरीदी सुनिश्चित करें*

*कलेक्टर श्री वर्मा ने धान खरीदी संबंधी शासन के गाइडलाइंस के अनिवार्य क्रियान्वयन के दिए निर्देश*

कवर्धा,  नवंबर 2025/ जिले में सुचारू धान खरीदी व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शनिवार को सभी समिति प्रबंधकों की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ली। जहां उन्होंने प्रबंधकों से कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसे सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संपादित करना है। ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में खाद्य और सहकारिता विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री वर्मा ने समिति प्रबंधकों से कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष धान खरीदी को लेकर कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें किसानों को जारी किए जाने वाले टोकन की एकड़ के अनुसार संख्या, धान की किस्मवार स्टेकिंग और गेट पास ऐप का उपयोग शामिल है। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 2 एकड़ से कम के लिए एक टोकन, 2 से 10 एकड़ तक दो टोकन और 10 एकड़ से अधिक वाले किसानों के लिए तीन टोकन काटे जाने का प्रावधान किया गया है। अतः सभी प्रबन्धक इसी निर्देश के अनुसार टोकन जारी करना सुनिश्चित करेंगे। खरीदी केंद्र में धान जिस वाहन में लोड करके लाया गया है उसकी तस्वीर लेकर गेट पास एप में अनिवार्य रूप से अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। इसी के साथ धान के स्टेकिंग के लिए जारी गाइडलाइन के संबंध में कहा कि उपार्जन केंद्रों में धान की स्टेकिंग उसकी किस्म के अनुसार किया जाना है। सभी समितियों में इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।उन्होंने किसानों से संबंधित समिति स्तर की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए, तथा अन्य समस्याओं से अविलंब उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा जिससे उसका त्वरित समाधान किया जा सके

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री आर बी देवांगन, उप पंजीयक सहकारिता श्री जी एस शर्मा, खाद्य अधिकारी श्री सचिन मरकाम, डीएमओ श्री अभिषेक मिश्रा, सीसीबी नोडल श्री आर पी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व सहकारी समितियों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button