उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने तेरहवीं कार्यक्रम में दी श्रद्धांजलि, शोक संतप्त परिवार से मिलकर सभी का हाल चाल जाना
कवर्धा, जून 2025। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने यूथ क्लब भवन में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मुरली सिंह, कौशल ठाकुर एवं सुयस ठाकुर की माता श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ हैं। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।