मामले में अब तक 09 आरोपी गिरफ्तार, हत्या का बदला लेने के लिए रची गई थी साजिश
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए गोली कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में झारखंड से दो शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ ही शूटर के पास से पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल 14 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे घासीदास नगर जामुल में संतोषी नगर कैंप-2 निवासी विकास प्रजापति पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया था। इस मामले में शिकायत पर थाना जामुल में धारा 109 (1) बीएनएस कायम कर किया गया। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता करण साव सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आरोपी करण साव ने विकास प्रजापति की हत्या के लिए झारखंड से भाड़े के शुटर बुलवाए थे। फायरिंग के बाद वे फरार हो गए। जामुल पुलिस ने झारखंड के झींग नगर एवं जगन्नाथपुर (रांची) के आरोपी राजेश निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार सरिफ तथा बबलू उर्फ बडका जगन्नापुर, न्यू कॉलोनी रांची झारखंड को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि राजेश आरोपी करण साव का ममेरा भाई है जो रेलवे व अन्य प्रतियोगी परीक्षा देने भिलाई आता जाता था। करण साव ने अपने चचेरे भाई शिवम की हत्या का बदला लेने के लिए राजेश की मदद लिया, राजेश साव ने बबलू उर्फ बडका व अन्य दो को हत्या करने का जिम्मा दिया। करण साव ने आरोपियों को पिस्टल, गोलियों की व्यवस्था करने के लिए 55 हजार रुपए उपलब्ध कराया था। 14 नवंबर को गोली कांड के बाद आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व गोलियां करण साव को लाकर दिया और फायरिंग करने की जानकारी दी।

इसके करण साव द्वारा उपलब्ध करायी गयी हीरो पैशन बाईक सीजी 07 ए.पी. 1013 में रायपुर की ओर भाग गए । बाईक भिलाई 03 बाजार के किनारे खडी कर आटो से रायपुर बस स्टैंड चले गए थे। आरोपियों की निशानदेही पर करण साव से घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा कारतूस(7.65) एवं आरोपी बबलू से कारतूस तथा बाईक हीरो पैशन जब्त किया गया है। शुक्रवार को आरोपी राजेश 29 वर्ष निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार सरिफ तथा बबलू उर्फ बडका 27 वर्ष जगन्नापुर, न्यू कॉलोनी रांची झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया गया है अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
The post भिलाई गोलीकांड : झारखंड से दो शूटर गिरफ्तार, बाइक-पिस्टल व कारतूस बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.




