भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आ रही है। इस संबंध में विकास प्रसिद्ध नाम के युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उस पर किसी ने फायरिंग किया। घटना कैलाश नगर साप्ताहिक बाजार के पास की बताई जा रही है। घटना स्थल पर खाली खोका मिलने की बात भी सामने आई है। फिलहाल मामले में जामुल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी क अनुसार कैलाश नगर साप्ताहिक बाजार के पास की यह घटना बताई जा रही है। प्रार्थी विकास प्रसिद्ध ने बताया कि उस पर फायरिंग किए जाने की बात उसके भाई ने बताई। इसके बाद वे जब घटना स्थल साप्ताहिक बाजार के पास पहुंचे और खोजबीन की तो एक खाली खोका भी मिला। इसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। विकास प्रसिद्ध ने शक के आधार पर कुछ युवकों का नाम भी बताया है।
इस पूरे मामले में छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक का कहना है कि मामले में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। जिस प्रकार की शिकायत आई है वह संदिग्ध लग रहा है। बाजार क्षेत्र है और किसी ने भी फायरिंग की आवाज नहीं सुनी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

The post कैलाश नगर साप्ताहिक बाजार में चली गोली, खाली खोका बरामद!…. जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.




