-: ::-
थाना- पाण्डातराई जिला -कबीरधाम छत्तीसगढ़ दिनांक 22.04.2024
पाण्डातराई पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालक को 24 घण्टे के भीतर दीगर राज्य उ.प्र. के आगरा जिला से किया बरामद।
अपहृत बालक को करना सुपुर्द संरक्षक माता पिता को ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, प्रार्थी सुखलाल पिता घनश्याम चंद्रवंशी निवासी कुम्ही थाना पाण्डातराई ने दिनांक 19.04.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका नाबालिग बालक अनिश कुमार चंद्रवंशी उम्र 16 वर्ष 01 माह घर से बिना बताये कहीं चला गया है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 18/24 एवं अपराध क्रमांक 85/2024 धारा 363 भादवि का अपराध दिनांक 19.04.2024 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण नाबालिग बालक से संबंधित प्रकरण गंभीर अपराध का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा अपहृत नाबालिग बालक का हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विकास बघेल (भा.पु.से.) एवं पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमान संजय तिवारी (रा.पु.से.) बोडला के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक-जन्मेजय पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में 16 वर्षीय अपहृत नाबालिग बालक को सकुशल दीगर राज्य उत्तरप्रदेश के जिला आगरा टेढी बगिया रामबाग से सकुशल दिनांक 20.04.2024 को बरामद किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक जावेद खान, आरक्षक दुर्गेश चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा है।
0 2,500 1 minute read