*पिथौरा में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की अध्यक्षता*
*विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने शिक्षकों को किया सम्मानित,कहा-शिक्षक है राष्ट्र के निर्माता*
*शिक्षक कुम्हार की तरह बच्चों को देते हैं सही आकार: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल*
*पिथौरा में आयोजित समारोह में शिक्षकों को किया गया सम्मानित, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल बोले-शिक्षक समाज और राष्ट्र की नींव हैं*
पिथौरा*। पिथौरा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी और कार्यक्रम की अध्यक्षता बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई ।
इस अवसर पर बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। उन्होंने कहा कि एक सभ्य और विकसित समाज की नींव रखने में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे छात्रों को जीवन के मूल्यों, संस्कारों और सही-गलत का बोध भी कराते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह होते हैं, जो कच्ची मिट्टी यानी बच्चों को सही आकार देकर उन्हें एक मजबूत पात्र बनाते हैं। उन्होंने शिक्षकों के त्याग और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वे निःस्वार्थ भाव से समाज को शिक्षित करने का कार्य करते हैं। विधायक डॉ. अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि आज समाज में जो भी उन्नति दिखाई देती है, वह कहीं न कहीं शिक्षकों के दिए हुए ज्ञान और दिशा-निर्देशों का ही परिणाम है।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि एक डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक या कोई भी पेशेवर अपने मुकाम तक पहुँचता है, तो उसके पीछे उसके शिक्षक का ही हाथ होता है। उन्होंने शिक्षकों को न केवल समाज का मार्गदर्शक बताया, बल्कि राष्ट्र के भविष्य का निर्माता भी कहा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हमें शिक्षकों के सम्मान में कभी कमी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वे सम्मान के सच्चे हकदार हैं।
समारोह में पिथौरा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरें, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद,जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सीताराम सिन्हा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिथौरा आशीष शर्मा, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें, जनपद सदस्य कंवलजीत छाबड़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, ऊषा श्रीवास्तव, पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राज पटेल, स्काउट संघ अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, सुरेंद्र पांडे, मनमोहन जैन, संजय गोयल, किशोर पटेल, नारायण पटेल, एसडीएम पिथौरा बजरंग सिंह वर्मा, पिथौरा तहसीलदार ललित सिंग सिदार, पिथौरा बीईओ लक्ष्मी डड़सेना, बी आर सी सी पिथौरा नरेश पटेल, कार्यक्रम संचालक एफ ए नंद, उमेश दीक्षित, टीचर्स एसोसिएशन संयोजक सुधीर प्रधान, खगेश्वर डड़सेना, विक्रम वर्मा, रोहणी देवांगन, शिक्षक एवं विधायक निज सचिव नरेंद्र बोरे, शिशुपाल प्रधान , समस्त संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिकाएं सहित भारी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।