Blog

ऑपरेशन सुरक्षा : भिलाई में यातायात पुलिस की बाइक रैली, सेंट्रल एवेन्यू रोड घोषित हुआ “हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन”

भिलाई। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ऑपरेशन सुरक्षा के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नियंत्रण कक्षभिलाई से हेलमेट अनिवार्यता एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य समाज एवं आमजन के मध्य हेलमेट पहनने की अनिवार्यता  तथा यातायात नियमों के पालन के महत्व को रेखांकित करना रहा।

रैली के दौरान यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने शहरवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सड़कों पर बैनर, पोस्टर  एवं अपील संदेशों के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया। नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वयं एवं अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए हेलमेट को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं और सभी यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करें।

यह रैली भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू रोड से गुजरी, जो शहर के प्रमुख ग्रे स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित स्थल) को जोड़ती है। इन स्थलों पर दुर्घटनाओं की आशंका अधिक होने से सेंट्रल एवेन्यू रोड को “हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन” घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में निरंतर बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चालानी कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा इस क्षेत्र को एक रोड सेफ्टी केस स्टडी  के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें यह प्रदर्शित किया गया है कि इंजीनियरिंग (Engineering) एवं एन्फोर्समेंट (Enforcement) के समन्वित प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। इस दिशा में यातायात पुलिस ने भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) प्रबंधन एवं नगर निगम भिलाई के सहयोग से सेंट्रल एवेन्यू रोड पर ट्रैफिक सिग्नल, निगरानी कैमरे, रोटरी, एवं हाई मास्ट लाइटें स्थापित कर सड़क सुरक्षा अधोसंरचना (infrastructure) को सुदृढ़ किया है।

Untitled design

इन प्रयासों के परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में स्पष्ट रूप से कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2024 एवं वर्ष 2025 (अक्टूबर तक) के तुलनात्मक आंकड़ों के अनुसार सेक्टर-1 मुर्गा चौक दुर्घटनामुक्त, 7 मिलियन चौक पूर्ण नियंत्रण, सेल परिवार चौक सुधार दर्ज, रेल चौक, सेक्टर-6 दुर्घटनामुक्त, सेक्टर-9 चौक दुर्घटनाओं में 67% कमी और 25 मिलियन चौक       पर दुर्घटनाओं में 80% कमी दर्ज की है। उपरोक्त आंकड़े यह प्रमाणित करते हैं कि सड़क इंजीनियरिंग सुधार, निरंतर एन्फोर्समेंट एवं सक्रिय जनजागरूकता अभियानों के संयुक्त प्रभाव से भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर दुर्घटनाओं की दर में उल्लेखनीय कमी आई है। यातायात पुलिस, जिला दुर्ग सभी नागरिकों से निवेदन करती है कि वे स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु हेलमेट सदैव पहनें, यातायात नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

The post ऑपरेशन सुरक्षा : भिलाई में यातायात पुलिस की बाइक रैली, सेंट्रल एवेन्यू रोड घोषित हुआ “हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन” appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button