रायपुर। अधोसरंचना विकास व अन्य डेवलपमेंट कार्यों के कारण लगातार ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रायपुर, बिलासपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किए जाने का सिलसिला भी चल रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाना है। इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
रद्द होने वाली ट्रेनें…..
दिनांक 29 अप्रैल, 06, 15 एवं 18 मई, 2024 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 27 अप्रैल, 04, 16 एवं 20 मई, 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
दिनांक 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयनगरम-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
दिनांक 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- विजयनगरम -रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
दिनांक 02, 09 एवं 16 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- विजयनगरम -रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
दिनांक 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, 2024 को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- विजयनगरम -रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
दिनांक 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, 2024 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
दिनांक 01, 08 एवं 15 मई, 2024 को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- विजयनगरम -रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
दिनांक 29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 एवं 20 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- विजयनगरम -रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
दिनांक 28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 एवं 19 मई, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- विजयनगरम -रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
The post Railway News : तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी, कोरबा-कोचुवेलि सहित यह ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई ट्रेनों का बदला रूट appeared first on ShreeKanchanpath.