दो परिवारां को 08 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत दो विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए की मान से 08 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत बोड़ला अनुविभाग अंतर्गत ग्राम लालपुरकला निवासी मोहित पटेल की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पत्नि रेखा पटेल को और ग्राम चिखली निवासी तुशाल धुर्वे की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री रोहित गोंड को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।





