अशोकनगर: जिले में अवैध रेत भंडारण के कारोबार पर प्रशासन का डंडा चला है। एक बाउंड्री वाल के अंदर संचालित हो रहे फड़ों के रास्तों को चारों तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्लाक कर दिया फिर वहां खड़े ट्रैक्टर, ट्रॉली, ट्रक और जेसीबी जैसे गाड़ियों को जब्त कर थाने ले गए।दरअसल, शहर के बीचो-बीच अवैध रेत और भवन सामग्री का कारोबार चल रहा था। प्रशासन को इस बात की सूचना मिली थी। जिसके बाद बुधवार की सुबह एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव, तहसीलदार भारतेंदु यादव, माइनिंग ऑफिसर वीरेंद्र वर्मा सहित आधा सैकड़ा अधिकारी और कर्मचारियों के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंची। वहां पर बाउंड्री वाल के अंदर फड़ बनाकर अवैध भवन सामग्री रखी गई थी। यहां से निकलने के लिए चार रास्ते थे। प्रशासन ने इन चारों रास्तों पर अपनी गाड़ियां अड़ा दी और रास्ता बंद कर दिया। जिससे कोई वाहन बाहर न जाने पाए।
78 ट्रैक्टर ट्रॉली 5 जेसीबी 8 ट्रक जब्त –
तहसीलदार भारतेंदु यादव ने बताया मौके पर रेत का अवैध भंडारण और उसमें लगे वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इस कारोबार में लगे 78 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 5 जेसीबी और 8 ट्रक भी पकड़े हैं। प्रशासन के अधिकारियों ने सभी गाड़ियों के इंजन नंबर, वाहन नंबर और वाहन की फोटो भी खींची है। सभी को जब्त कर उन्हें थाना लाया गया। गाड़ियों को थाने ले जाने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में सरकारी ड्राइवरों को बुलाया
फड़ संचालको पर भड़के तहसीलदार
कार्रवाई के दौरान फड़ संचालकों ने अपनी गाड़ियों को बचाने के लिए किसी ने टायर का हवा निकाल दिया तो किसी ने प्लग निकाल लिया। लेकिन प्रशासन ने ऐसी गाड़ियों को खिंचने के लिए जेसीबी बुला ली। जब प्रशासन की टीम गाड़ियों को लेकर जाने लगी तो फड़ संचालकों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने गाड़ियों के आगे लेट जाने की धमकी दी। जिस पर तहसीलदार भड़क गए और कहा कि आओ कौन आ रहा है। गाड़ी के सामने जिसको लेटना है आ जाओ। पुलिस बल ने मौके से भीड़ को खदेड़ा और कार्रवाई की।





