Blog

बस्तर में चुनाव ड्यूटी में शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख और घायल को मिलेंगे 15 लाख रुपए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे जवानों में से वीरगति को प्राप्त और घायल जवानों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अनुग्रह राशि मिलेगी। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य में लगे सीआरपीएफ के वीरगति को प्राप्त आरक्षक देवेन्द्र कुमार के परिजनों को छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति दी गई है। वहीं निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घायल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति दी गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु या घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान शहीद और घायल जवानों के लिए नियमानुसार अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज शुक्रवार को मतदान के दौरान बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र गलगम में आउटर कार्डन ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ के डी/196 कंपनी के आरक्षक देवेन्द्र कुमार द्वारा कैंपस के बाहर एरिया डोमिनेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से गंभीर चोट लगने से घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से रायपुर लाते समय वो वीरगति को प्राप्त हो गये। बीजापुर में सीआरपीएफ के 62वीं बटालियन की ई कम्पनी मतदान के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। एरिया डोमिनेशन के दौरान थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत चिहका क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट हो गया। प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से रायपुर लाया गया है।

The post बस्तर में चुनाव ड्यूटी में शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख और घायल को मिलेंगे 15 लाख रुपए appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button