छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री लंगेह ने की विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा, कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

कलेक्टर श्री लंगेह ने की विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा, कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश

महासमुंद, 07 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, विभागवार लंबित मामलों एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित सभी ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने 12 एवं 13 अक्टूबर को होने वाले कलेक्टर कांफ्रेंस की तैयारी के संबंध में विभागों से प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा किए गए कार्यां एवं उपलब्धियों को अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में अनिवार्य रूप से प्रविष्टि करें। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने गढ़फुलझर, खल्लारी एवं दुर्गापाली में किए गए घोषणाओं के अनुरूप कार्यां में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि ई-ऑफिस के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह मूव किए गए फाइलों की स्थिति अपडेट की जाए तथा ई-ऑफिस के अंतर्गत ही पत्राचार व्यवहार में लाई जाए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर तक ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें एग्रीस्टेक पंजीयन, डिजिटल क्रॉप सर्वे तथा मैन्युअल गिरदावरी की सूची अनिवार्य रूप से चस्पा कर पठन कराया जाए। यदि कोई दावा-आपत्ति मिलती है तो उसका पुनः पीवीआर ऐप से सत्यापन कर आवश्यक संशोधन किया जाएगा। इसके लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत शेष आवासो�

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button